जमशेदपुर, मई 15 -- बिहार आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में बुधवार को दो महिला यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, दोनों यात्रियों को उल्टी, पेट दर्द और दस्त की समस्या हो रही थी। ट्रेन ड्यूटी कर्मचारियों ने यह सूचना टाटानगर स्टेशन पर भेजी, जिसके बाद रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को तुरंत बुलाया गया। डॉक्टर ने स्टेशन पर पहुंचकर दोनों महिलाओं की जांच की और उन्हें दवाइयां दीं। गर्मी के मौसम के कारण रेलवे कर्मचारियों को हर शिफ्ट में दो-तीन बार डॉक्टर को बुलाना पड़ता है, जिससे कई बार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। हालांकि, रेलवे यात्री सुविधा प्रावधान के तहत डॉक्टर को बुलाना आवश्यक है। इस सुविधा के एवज में शुल्क भी लिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...