बेगुसराय, फरवरी 16 -- बखरी, निज संवाददाता। समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में तोड़फोड़ के मामले में खगड़िया जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वायरल वीडियो फुटेज में दिखे जा रहे उपद्रवियों की पहचान के लिए रेल पुलिस द्वारा सघन छानबीन शुरू कर दी गई है। बरौनी रेल डीएसपी गौरव पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनके द्वारा भी ट्रेन में तोड़फोड़ की गई है ऐसे उपद्रवियों की पहचान के लिए रेल पुलिस की टीम काम कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें अधिक भीड़ से उकसावे में आकर तोड़फोड़ करना, रेल परिसर में खड़ी गा...