प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक यात्री का लाखों कीमत का सामान चोरी हो गया। अहमदाबाद के परमानंद भारवानी ने प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह ट्रेन नंबर 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्स के कोच एम/1 में अपने परिवार के साथ वाराणसी से उज्जैन की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान ट्राली बैग सीट के नीचे रखा था। इस बीच किसी ने ट्राली बैग गायब कर दिया। बैग में तीन लाख रुपये, सोने का मंगलसूत्र, पत्नी का पासपोर्ट और कीमती कपड़े थे। ट्रेन जब सतना पहुंची तो उन्हें इस चोरी की जानकारी हुई। बाद में प्रयागराज जीआरपी में मुकदमा दर्ज हुआ। अब पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...