प्रमुख संवाददाता, फरवरी 21 -- आगरा के शाहगंज की नेहा को साइबर अपराधियों ने चार दिन डिजिटल अरेस्ट रखा। ड्रग्स तस्करी में लिप्त बताया। सीबीआई का फर्जी नोटिस भेजा। जेल भेजने की धमकी दी। जांच में मदद करने पर बचाने का आश्वासन दिया। दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर वीडियो कॉल पर बातचीत की। खातों में 13.41 लाख रुपये जमा करा लिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पहली बार फोन आठ फरवरी को आया था। वेस्ट अर्जुन नगर, शाहगंज निवासी नेहा नोएडा की एक कंपनी में काम करती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पहली बार एक युवक का फोन आया। बताया कि वह कोरियर कंपनी से बोल रहा है। उनके आधार कार्ड से एक कोरियर बु बुक हुआ था। कोरियर बैंकाक भेजा गया था। कोरियर जियांग के नाम भेजा गया था। जांच में कोरियर पकड़ गया। उसमें पांच पासपोर्ट, तीन डेबिट क...