खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले की मानसी जीआरपी ने ट्रेन से ट्रॉली बैग चोरी मामले में एक चोर को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार चोर सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के हराहरी गांव निवासी चन्द्रदीप सिंह का पुत्र प्रशांत कुमार बताया जा रहा हे। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि झारखंड रंाची के रहने वाले गौतम कुमार ने कांड संख्या 36/2025 के तहत गत 1 सितंबर को मामला दर्ज किया था। वह जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से दरभंगा जा रहा था। मानसी रेलवे स्टेशन में ट्रॉली बैग उड़ा लिया। जिसमें कागजात, लैपटॉप आदि थे। कार्रवाई में कागजात बरामद किया गया पर, ट्रॉली बैग व लैपटॉप का पता फिलहाल नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...