इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। सूरत से सूबेदारगंज-स्पेशल ट्रेन से घर लौट रहे परिवार की ट्रॉली बैग काटकर बदमाशों ने दो लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। पीड़ित परिवार ने जीआरपी थाने में मामले की शिकायत की जिस पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। रहमान अली निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल औरैया ने बताया कि वह सूरत में कपड़े का कारोबार करता है। स्वजन समेत वहीं पर रहता है। परिवार में शादी के चलते वह परिवार समेत गांव आ रहा था। उसने सूरत से सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल ट्रेन पकड़ी थी। इसका एस-चार में टिकट आरक्षित थी। बताया कि जसवंतनगर से ट्रेन छूटने के बाद इटावा में उतरने के लिए गेट पर अपना बैग समेत अन्य झोले लगाने शुरू कर दिए। इटावा आने से पहले उतरने को लेकर भीड़ गेट पर जुट गई। रहमान अली का आरोप है कि इसी दौरान बदमाशों ने उसके बैग में कट मारकर स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.