बलिया, मार्च 24 -- बलिया, संवाददाता। ट्रेन में हुई मारपीट की घटना में राजकीय रेलवे पुलिस ने दो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टीटीई की तहरीर पर एफआईआर कर जीआरपी इस प्रकरण की छानबीन कर रही है।रेलवे के सिनियर टीटीई बक्सर (बिहार) के अशोक नगर निवासी बिहरी प्रसाद ने जीआरपी को तहरीर दी है। उन्होंने रेल पुलिस को बताया है कि रक्सौल से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली 14017 अप सद्भावना एक्सप्रेस में छपरा से वाराणसी तक ड्यूटी थी। उनका कहना है कि टिकट चेक करते हुए कोच संख्या एसी बी-छह में पहुंचा तो सीट संख्या 25-26 पर अभिषेक कुमार छपरा से वाराणसी तक अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहा था। उसके साथ एक अन्य अनारक्षित टिकट पर इनके साथ बैठा हुआ था जिसे कोच से बाहर जाने के लिए कहा गया तो वह चला गया। बलिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के तुरंत बाद जब...