कोडरमा, अप्रैल 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। आरपीएफ कोडरमा ने नई दिल्ली-भुनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री के छुटे बैग को उन्हें लौटाया। इस संबंध में आपीएफ ने बताया कि 12 अप्रैल को सूचना मिली कि उक्त ट्रेन के एक कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री का सामान छूट गया है। सूचना प्राप्ति के उपरांत शिकायतकर्ता के दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो शिकायतकर्ता विवेक चौरसिया द्वारा बताया गया कि उनका एक मैरून कलर का झोला जिसमें कुछ नए कपड़े हैं, मेरे सीट के पास छूट गया है। इसके बाद उक्त ट्रेन के कोडरमा आगमन पर ड्यूटी में तैनात बल सदस्य द्वारा उक्त झोला प्राप्त किया गया। कुछ समय उपरांत शिकायतकर्ता आरपीएफ पोस्ट कोडरमा पर पहुंचने पर उनके सामान को लौटा दिया गया। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उक्त झोले में रखे हुए सामानों की कीमत करीब 3...