रामपुर, जनवरी 22 -- एक तीन साल की मासूम ट्रेन में अकेली छूट गई। यह हादसा उस समय हुआ जब उसके माता-पिता बच्ची को ट्रेन में बिठाकर प्लेटफार्म पर रखा सामान लेने के लिए चले गए। बच्ची के ट्रेन में अकेले रह जाने पर बरेली स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद कंट्रोल से मिली सूचना पर रामपुर जीआरपी ने बच्ची को ट्रेन से सकुंशल बरामद किया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बरेली से लुधियाना के लिए एक दंपति को ट्रेन नंबर 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस में सफर करना था। उनके साथ उनकी तीन साल की मासूम भी साथ थी। मंगलवार रात को ट्रेन जैसे की बरेली स्टेशन पर पहुंची तो दंपति उसमें सवार होने लगे। मगर सामान ज्यादा होने के कारण उन्होंने बच्ची को जनरल कोच में बैठा दिया और प्लेटफार्म पर रखा सामान उठाने चले गए। इस बीच ट्रेन चल दी और दोनों प्लेटफार्म पर ही रह गए। बच्ची के ...