मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर से हाजीपुर आ रहे रेलवे में मैकेनिकल विभाग में पदाधिकारी राजेंद्र यादव की पत्नी का पर्स मौर्य एक्सप्रेस में छूट गया। पर्स में पांच लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने व अन्य सामान थे। रेल मदद पर शिकायत के बाद आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने पर्स बरामद किया। पर्स ट्रेन की बी टू बोगी के 26 नंबर सीट से बरामद किया गया। सत्यापन के बाद पर्स को यूपी के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना के करैला निवासी राजेंद्र यादव को सौंपा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि 77 मिनट में ट्रेन में छूटा पर्स बरामद कर सौंप दिया गया। राजेंद्र यादव ने बताया कि वे पत्नी और पिता के साथ हाजीपुर में एक संबंधी के घर समारोह में शामिल होने गोरखपुर से आ रहे थे। हाजीपुर में ट्रेन में भीड़ होने और ठहराव का कम समय होने की वजह स...