मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर। 19483 अहमदाबाद-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन में छूटी एक महिला के पर्स को बरामद कर आरपीएफ ने उसे सोमवार को लौटा दिया। ट्रेन में सफर कर रही आरा निवासी मनोरमा देवी का पर्स छूट गया था। उसमें मोबाइल व कुछ नकदी थी। इसे लेकर मनोरमा ने रविवार को रेलवे के 139 नंबर पर शिकायत की थी। उसके बाद आरपीएफ ने उस पर्स को खोज निकाला। पर्स को जेनरल बोगी की सीट संख्या 22 से बरामद किया। उसमें मोबाइल और नकदी दोनों सुरक्षित थी। मनोरमा देवी को सोमवार को आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर पर उसका पर्स सौंप दिया गया। इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...