मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस से जयपुर से मुजफ्फरपुर आ रही महंथ मनियारी निवासी अनिता कुमारी का ट्राली बैग बोगी में ही छूट गया। उस बैग में हीरा व सोना जड़ित आभूषण थे। अनिता ने तत्काल इसकी शिकायत 139 पर की। इसके बाद आरपीएफ मुजफ्फरपुर के सहयोग से कटिहार स्टेशन पर रेलवे के रनिंग स्टाफ ने बैग बरामद कर लिया। साथ ही इसकी जानकारी अनिता कुमारी को भी दी। अनिता ने बताया कि जयपुर से बेटी की शादी कर लौट रही थी। स्लीपर बोगी में सीट मिली। मुजफ्फरपुर में उतरने के दौरान एक बैग छुट गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...