समस्तीपुर, जून 28 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर शुक्रवार की देर रात जननायक एक्सप्रेस में चढ़ने के हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान उसका एक पैर कट गया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान बेगूसराय जिले के नयानगर निवासी रोहन कुमार के रूप में की गयी। इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे आरपीएएफ पुलिस कर्मी का बताना है कि प्लेटफार्म संख्या- 5 पर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में बैलेंस बिगड़ने से वह प्लेटफार्म के नीचे चला गया। इस दौरान इसका पैर कट गया। प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों ने यात्री को समस्तीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों...