प्रयागराज, जून 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक के पास राजरूपपुर निवासी मो. शमीम उर्फ गोलू और कौशाम्बी के रहमान अली को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने कई यात्रियों का ट्रेनों में सामान चोरी किया था। जीआरपी ने दो मुकदमों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों में शमीम के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की मानें तो 2019 से वह लगातार ट्रेनों में चोरी कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...