भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रेन में लगातार हो रही चेन पुलिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर अब रेलवे की टीम दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। जागरूकता अभियानों और सख्त निगरानी के बावजूद सिर्फ आपातकालीन स्थितियों के लिए निर्धारित इस व्यवस्था का दुरुपयोग गंभीर समस्या बनी हुई है। कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन में चेन पुलिंग कर मनचाहे जगहों पर उतरते हैं। मालदा मंडल में पिछले तीन वर्षों के दौरान चेन पुलिंग की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 909 अलार्म चेन पुलिंग मामलों में से 903 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें लगभग Rs.2.81 लाख जुर्माना वसूला गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1,178 मामलों में से 1,169 लोगों को गिरफ्तार कर Rs.3.65 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। वर्तम...