भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से खुलने वाली जमालपुर साहिबगंज ट्रेन में भीड़ अधिक रहने के कारण शुक्रवार को यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। शाम 05:50 बजे खुलने वाली इस ट्रेन में काफी भीड़ थी। प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन आई यात्रियों की भीड़ चढ़ने के लिए दौड़ गई। भीड़ अधिक रहने के कारण आरपीएफ की टीम देखती रह गई। आरपीएफ की टीम ने सभी यात्रियों को शांत कराकर ट्रेन में चढ़ाया। विक्रमशिला ट्रेन के रद्द रहने के कारण स्टेशन पर भीड़ थोड़ी कम जरूर हो रही है, लेकिन लोकल और मैट्रिक के परिक्षार्थियों की भीड़ काफी संख्या में स्टेशन पर देखी जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि 24 घंटे आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे हैं। होल्डिंग एरिया में यात्रियों की संख्या भी पूर्व की तरह ही देखी जा रही ...