सहरसा, जुलाई 13 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध यात्री ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अचानक संतुलन खो बैठा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री की पहचान सरबेला वार्ड संख्या 11 निवासी 62 वर्षीय मेदन यादव के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह समस्तीपुर-सहरसा 63350 डाउन पैसेंजर ट्रेन पर सवार होने की कोशिश कर रहे थे। तभी उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के एसआई सुनील कु...