शाहजहांपुर, जून 22 -- शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर वेंडर और यात्री के बीच कहासुनी हुई थी।इतना बढ़ गई कि मामला हाथापाई और फिर मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान डेढ़ घंटे तक वेंडर को इलाज नहीं मिला। बताया जा रहा है कि दिल्ली जाने वाले दो यात्रियों ने वेंडर से रास्ता छोड़ने को कहा। वेंडर बीच में खड़ा था, जिससे यात्री भड़क गए और उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। एक यात्री ने उसके सिर पर ठोस वस्तु से वार कर दिया। वेंडर लहूलुहान हो गया, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक उसे उचित इलाज नहीं मिल सका। घायल वेंडर ने आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी यात्रियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और देर रात तक गहमागहमी बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...