गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम। रेलवे स्टेशन पर चेतक एक्सप्रेस में चढ़ते समय वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन झपट ली गई। महिला की शिकायत पर रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ के नारनौल निवासी सरला यादव ने बताया कि वह गत 12 जुलाई को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से नारनौल जाने के लिए प्लेटफार्म-1 पर चेतक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रही थी। उसी दौरान किसी अज्ञात ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। महिला ने पुलिस को बताया कि चेन दो तोले सोने की थी। जांच अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज में चेन झपटने वाली की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...