गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- गोरखपुर। प्लेटफार्म नंबर 9 पर सुबह करीब सवा आठ बजे चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया। पैर फिसलने से वह कोच और ट्रैक के बीच फंस गया। ये देख वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने बाहर निकाला। इससे यात्री को काफी चोट आई। गंभीर चोट देख आरपीएफ ने अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कप्तागंज के मझिला निवासी सीतवांत 12597 मुंबई सीएसएमटी अयोध्या एक्सप्रेस में में चढ़ रहे थे कि उनका पैर फिसलने से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। तत्काल आरपीएफ के जवानों ने उसे बाहर निकाला। इस दौरान युवक को पैर में चोटें आई। आरपीएफ ने इसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...