भागलपुर, अगस्त 21 -- पीरपैंती(भागलपुर) निज प्रतिनिधि। पीरपैंती-शिवनारायणपुर के बीच लक्ष्मीपुर भोरंग हॉल्ट पर बुधवार की सुबह लोकल ट्रेन में चढ़ रहा एक युवक गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी और चचेरा भाई भी साथ जा रहे थे। उसकी पहचान झारखंड के गोड्डा जिला के थाना महरमा के पहाड़पुर निवासी सुभाष साह के रूप में हुई। पीरपैंती थाना के अवर निरीक्षक अविनाश राय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया कि उसके पति बीमार थे। उसे इलाज कराने ले जा रहे थे। ट्रेन में चढ़ने के क्रम में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...