मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने जंक्शन पर शनिवार को सतर्कता अभियान चलाया। इसमें आरपीएफ के दारोगा, जमादार, प्रधान सिपाही व सिपाही शामिल हुए। अभियान आरपीएफ पोस्ट के बारह से शुरू हुई। इस दौरान वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म एक, दो-तीन पर मौजूद यात्रियों को मोबाइल झपटमारी करने वाले शातिरों से सर्तक कैसे रहे इस बारे में बताया गया। संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर आरपीएफ से शिकायत करने की अपील की गई। इसके अलावा ट्रेनों के गेट पर बैठकर यात्रा करने वालों को आरपीएफ की ओर से चेतावनी दी गई। बताया कि एक तो यह खतरनाक है। वहीं, ऐसा करने पर रेल एक्ट के तरह कार्रवाई का प्रावधान है। आरपीएफ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रविवार को भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...