भोपाल, अगस्त 4 -- बीजेपी की दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर वायरल है। झांसी से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने न केवल उनकी यात्रा को यादगार बना दिया, बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी ला दी।चार महीने के 'गुरु' ने खींचे कान उमा भारती ने अपनी ट्वीट में बताया कि ट्रेन में उनकी सीट के ठीक सामने बैठे एक युवा दंपति ने अपने चार महीने के बच्चे, सार्थ को उनकी गोद में दे दिया। मासूम सार्थ ने बिना किसी हिचक के उमा भारती के कान पकड़ लिए और देर तक खींचते रहे। इस नन्हे शिशु की शरारत ने उमा भारती को हंसने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं समझ गई कि यह मेरे पिछले जन्म के कोई गुरु रहे होंगे।' अब सार्थ का जीवन प्रवाह आगे बढ़े, कान खिंचाई के बदले मे...