मुंगेर, नवम्बर 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर छिनतई में असफल उचक्का ट्रेन की खिड़की से यात्री पर एसीड फेंक कर फरार हो गया था। यात्री द्वारा एसिड अटैक की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद अनुसंधान के दौरान उचक्का की पहचान मुंगेर जिलान्तर्गत कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी सुनील साह के रूप में हुई। शुक्रवार को जसीडीह जीआरपी थाना के एएसआई रविन्द्र उरांव पुलिस बल के साथ बेलन बाजार पहुंचे और सुनील साह को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के पश्चात रिमांड पर लेकर जसीडीह चली गई। जानकारी के अनुसार लखीसराय जिलान्तर्गत बड़हिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अजय पासवान 9 सितंबर की रात तिरहुत एक्सप्रेस से क्यूल आ रहा था। इस बीच मधुपुर स्टेशन पर मुंगेर के बेलन बाजार निवासी सुनील साह उनकी बगल में बैठ गया और उसके पॉ...