प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में एक महिला की एक लाख कीमती सोने की चेन चोरी हो गई है। नोएडा निवासी भोगेंद्र मिश्र ने प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर नींद खुली तो पता चला कि उसकी पत्नी क पर्स गायब है। पर्स में एक लाख रुपये कीमती सोने की चेन, 20हजार रुपये और एक मोबाइल था। गाजियाबाद पहुंचने के बाद उन्होंने जीआरपी में शिकायत की। घटना स्थल के आधार पर अब प्रयागराज जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...