छपरा, फरवरी 25 -- यात्रियों की चोरी की मोबाइल, आभूषण के अलावा 01 लाख 18 हजार 473 रुपये नकद बरामद ट्रेन में पेन्ट्री कार के वेंडर और स्टॉफ की मिलीभगत से आपराधिक घटनाओं को देते थे अंजाम सोनपुर,संवाद सूत्र। सोनपुर की जीआरपी व सीआईबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने पटना के खुसरूपुर में छापेमारी कर एक तरफ ट्रेन में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया वहीं उनके पास से यात्रियों की चोरी की गई मोबाइल, सोने की एक जोड़ी कान का झूमका, कान का बेसर, मंगलसूत्र, कान की बाली, नथिया,मांगटीका के अलावा 01 लाख 18 हजार 473 रूपए नकद भी बरामद कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार और सीआईबी के इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से किया। इस संबं...