हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 6 -- पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को अचानक आग लगने की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, ट्रेन सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच थी तभी ट्रैक के बगल से उठते धुएं को देख यात्रियों ने समझा कि इंजन से आग लग गई है। इसी बीच किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी। यह सुनते ही यात्री घबरा गए बिना कुछ समझे ट्रेन से कूदने लगे। ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। गनीमत रही कि जब यात्री कूदने लगे तो डाउन लाइन पर भी कोई ट्रेन थी। ऐसा होने पर कई यात्रियों की जान जा सकती थी। काफी देर तक यात्री दहशत में भागते रहे। बाद में जब यात्रियों ने उतरकर देखा तो पाया कि ट्रेन में आग नहीं लगी है। मौके पर मौजूद गार्ड और रेलवे कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। जांच के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। यह भी ...