हाथरस, जून 30 -- -करीब दस मिनट तक खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन, अफवाह झूठी निकलने के बाद रवाना हुई ट्रेन फोटो- हाथरस, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज ट्रैक पर रविवार दोपहर मथुरा से कासगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जैसे ही हाथरस हॉल्ट पर पहुंची तभी किसी ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन में आग लग गई है। इतना सुनते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। यात्री कूदकर भागने लगे। कुछ यात्री अपने सामान को ट्रेन की खिड़की से खींचते नजर आए। इस चलते करीब दस मिनट तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। जब बाद में यह बात झूठी निकली तो ट्रेन कासगंज की ओर रवाना हो गई। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक से हर रोज आधा दर्जन पैसेंजर के अलावा कई साप्ताहिक ट्रेनों का आवागमन होता है। रविवार दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर ट्रेन संख्या 55332 हाथरस सिटी रेलवे स्ट...