कटिहार, मार्च 4 -- कटिहार, एक संवाददाता ट्रेनों में अलार्म चेन एक आवश्यक संरक्षा उपकरण का अनावश्यक उपयोग करने वालों से रेलवे से 8 लाख 37 लाख रुपये जुर्माना वसूली है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी से दिसंबर के बीच, पूसी रेलवे के कटिहार, अलीपुरद्वार, रंगिया, लामडिंग, तिनसुकिया रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के आसपास और रेलखंडों पर यात्रियों द्वारा बिना उचित कारण से ट्रेन का अलार्म चेन खींच कर ट्रेन को बेवजह रोक दिया गया।इससे ट्रेन के यात्रियों को बेवजह परेशान होना पड़ा।वहीं ट्रेन का परिचालन भी लेट हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने अलार्म चेन खींचने के 2,105 मामले दर्ज किए। दर्ज केस के 2,112 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और दोषियों से 8.37 लाख रुपये से अधिक क...