संभल, नवम्बर 24 -- बरेली के आंवला से ट्रेन द्वारा शादी समारोह से पति के साथ लौट रही महिला की रविवार दोपहर अचानक हालत बिगड़ गई। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर उतरकर महिला को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरौठा निवासी प्रवेश ने बताया कि शनिवार को वह आंवला में बुआ के बेटे की शादी में अपनी पत्नी किरन (27 वर्ष) के साथ शामिल होने आया था। रविवार को बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। उनके साथ पत्नी किरन के अलावा बहनोई पप्पू भी थे। यात्रा के दौरान किरन की अचानक तबियत बिगड़ गई और हालत बेहद नाज़ुक हो गई। पति ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और चंदौसी रेलवे स्टेशन पर किरन को उतारकर 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद महिला...