संभल, दिसम्बर 3 -- अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने उच्चाधिकारियों द्वारा कोहरे के बहाने को लेकर ट्रेनों के बंद होने पर रोष जताया। मंगलवार को व्यापारियों ने मंगलवार को आंखों पर काली पट्टी बाँध कर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के उच्चाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि चन्दौसी स्टेशन की लगातार अपेक्षा की जा रही है। सुविधा के नाम पर शून्य व्यवस्था है। चुनिंदा ट्रेनों का ही संचालन हो पा रहा है। गरीबों की मसीहा कही जाने वाली ट्रेन दिल्ली को जाने के लिए उसे भी बंद कर दिया गया है। कोहरा क्या उन्हीं ट्रेनों के लिए होता है जो वाया चन्दौसी हो कर जाती है। पहले से ही गिनी-चुनी ट्रेनों का संचालन हो पा रहा है। उसमें भी कोहरे के बहाना ले कर ट्रेनो को बंद करना न्याय हित में नही है। इससे व्यापारियों ओर आम...