भागलपुर, जून 18 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। ट्रेन पर किसने पथराव किया था, इसका पता पुलिस नहीं लगा पायी है। उधर, लगातार ट्रेन पर ऐसी घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है। हालांकि मंगलवार को पुलिस ने पुरैनी स्टेशन और घटनास्थल पर लगातार छापेमारी की है। लेकिन घटना को लेकर कुछ खास पता नहीं चल पाया है। बताते चलें कि सोमवार को पुरैनी स्टेशन के आगे भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन पर पथराव कर दिया था। जिसमें एक युवक नदी में गिर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...