नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर मारीपत स्टेशन और छपरौला फ्लाईओवर के बीच चार सितंबर को तीन ट्रेनों पर पत्थर फेंककर शीशे तोड़ दिए गए थे। इससे यात्री घायल होने से बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आरपीएफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने अब दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...