नवादा, दिसम्बर 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रेन पर पत्थर फेंकना है कानूनन जुर्म है। सभी इससे बचें। ऐसा न करें। छोटे बच्चे भले ही नादानी में ऐसा करते हों, लेकिन अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह ऐसा करने से उन्हें रोकें। अन्यथा कानूनी कार्रवाई भुगतना पड़ेगा। ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना पर अंकुश को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित स्कूलों के बच्चों के बीच आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। आरपीएफ थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि नवादा आरपीएफ की इस पहल में भागीदार सहायक उपनिरीक्षक अमित कुमार और आरक्षी मिथलेश कुमार द्वारा नवादा स्टेशन के बगल में स्थित कन्हाई नगर मोहल्ला एवं नगर मध्य विद्यालय, पुरानी जेल रोड में जाकर ग्रामीणों एवं स्कूल के विद्यार्थियों के बीच जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों...