भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेनों पर लगातार की जा रही पत्थरबाजी की घटना को रोकने के लिए बुधवार को जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने किया। इस मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस भी मौजूद थी। यह अभियान जगदीशपुर और टेकानी रेलवे स्टेशन पर चलाया गया। आरपीएफ ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे किसी सूरत में ट्रेन पर पथराव की घटना को अंजाम नहीं दें। आरपीएफ ने जगदीशपुर, टेकानी, लोकनाथ मध्य हाई स्कूल, पौड़ेयाहाट, हाटपुरैनी हॉल्ट व अमवर गांव में लोगों को रेल सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...