बक्सर, मई 7 -- खचाखच अप श्रमजीवी एक्सप्रेस पौने दो घंटे विलंब से पहुंची डुमरांव, अफरातफरी मची हादसों से बचाने के लिए रेलकर्मी करते है चौकसी, विलंब परिचालन से परेशानी फोटो संख्या 13 कैप्शन - बुधवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए धक्कामुक्की करते यात्री। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। लग्न का असर इन दिनों ट्रेनों पर दिखने लगा है। लगभग हर दिन दिल्ली जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को अप श्रमजीवी एक्सप्रेस के विलंब परिचालन से यात्री काफी परेशान दिखे। दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों को जाने वाली ट्रेनों में हर दिन भीड़ इतनी हो रही है कि कई यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पा रहे है। डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय का स्टेशन है। यहां से यूपी और रोहतास के सटे इलाके के यात्री सफर शुरु क...