फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच जो मारपीट हुयी थी उसमें आरपीएफ ने केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरपीएफ को पता चला है कि ट्रेन पर चढ़ने को लेकर विवाद आगे बढ़ा और हाथापाई हो गयी। दो बार चेन पुलिग भी की गयी थी। दस दिसंबर को ट्रेन संख्या 22443 के एस-1 कोच मेें यात्रियों से आपस में मारपीट किए जाने की शिकायत रेल मदद पोर्टल पर की गयी थी। फतेहगढ़ स्टेशन पर भी यात्रियों की ओर से आरपीएफ को यह जानकारी दी गयी । फर्रुखाबाद डयूटी पर तैनात स्टाफ से गाडी के एस-1 क ोच को अटेंड कराया गया। कोच के अंदर रेल मदद पोर्टल पर शिकायत करने वाले दिनेश चंद्र और राहुल कुमार निवासी मंगरयाल, थाना बीघापुर, जनपद उन्नाव बांद्रा के लिए यात्रा पर थे। आरपीएफ के अनुसार पूछताछ में बताया गया कि वे लोग अपनी सीट ...