कटिहार, फरवरी 17 -- कटिहार। रविवार रात करीब 11:45 बजे सीमांचल एक्सप्रेस में चढ़ने के क्रम में कदवा प्रखंड के सनौली निवासी रूबी देवी का पैर टूट गया। रूबी देवी महाकुंभ मेला जा रही थीं। भीड़ के कारण वह ट्रेन पर चढ़ नहीं पा रही थी, हालांकि सुरक्षा कर्मी मौजूद थे लेकिन वह फिसल गई। उसका पैर टूट गया। रेलवे सुरक्षा बल-रेल पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने मामले की पुष्टी की है। एडीआरएम मनोज कुमार ने भी महिला से घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...