रांची, मई 24 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने क्रम में गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का रेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिंगपुर नर्सिंग होम मुरी रेफर कर दिया गया। उनके मित्र काजल कुमार ने बताया कि सुईसा अपने घर से झालदा रेलवे स्टेशन पहुंचे और हमलोग एलेप्पी ट्रेन से कानपुर जा रहे थे। इसी क्रम मुरी रेलवे स्टेशन पर मेरा दोस्त प्रवीण पानी लेने नीचे उतरा था, तभी ट्रेन अचानक खुल गई। इसे देख कर वह दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने क्रम में नीचे गिरकर घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...