रामपुर, जनवरी 14 -- थाना जीआरपी रामपुर को सूचना मिली कि एक यात्री का मोबाइल रेलवे स्टेशन रामपुर जंक्शन पर ट्रेन संख्या 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस में ट्रेन में चढ़ते समय गिर गया है। जिस पर स्टेशन पर तैनात जीआरपी कर्मियों ने प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की और मोबाइल की तलाश में जुट गए। तलाश करने के दौरान जीआरपी कर्मियों को मोबाइल रेलवे लाइन नंबर दो के बीच पत्थरों में पड़ा मिला। जीआरपी प्रभारी ईश्वर चंद ने बताया कि राजद्वारा रामपुर निवासी अजय रस्तोगी लखनऊ की यात्रा कर रहे थे। रामपुर में ट्रेन में सवार होने के दौरान उनका मोबाइल फोन गिर गया था। मोबाइल बरामद कर उनके सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...