सासाराम, मई 13 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक यात्री नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यात्री का एक पैर पूरी तरह से कट गया है। जिसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वराणसी रेफर कर दिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष बिक्रांत सिंह ने बताया कि सासाराम के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री फिसल कर नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। घायल रौशन पांडेय नामक युवक गंभीर रूप से घायल है। वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला के रहने वाला है। शिवसागर में अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आया हुआ था। आज सुबह जब गोरखपुर जाने के लिए सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ रहा था। दून एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान वह नीचे गिर गया। जिससे वह हादसे का शिकार हो...