सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- सुलतानपुर, संवाददाता । स्थानीय रेलवे जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ की तत्परता और सूझबूझ से महिला की जान बचाई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। प्रयागराज-अयोध्या धाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04111 माघ मेला मेमो स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म से प्रस्थान कर रही थी। इसी दौरान एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय अपना संतुलन खो बैठी और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में नीचे गिर गई। महिला पखरौली की रहने वाली बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...