नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- फिल्में बनाना आज के वक्त में महंगा जरूर हो गया है, लेकिन उसी हिसाब से तकनीक ने चीजें आसान भी कर दी हैं। एक वक्त था जब हर सीन या तो असल में हीरो को करना पड़ता था, या फिर उसका बॉडी डबल या स्टंटमैन वो करते थे। इसमें काफी रिस्क होता था। जहां आज VFX और CGI की मदद से चीजें आराम से कर ली जाती हैं, वहीं एक फिल्म ऐसी थी जिसमें ना सिर्फ बॉडी डबल ने हीरो वाले सीन किए, बल्कि कैमरा वर्क ठीक नहीं हो पाने के चलते फिल्म में साफ नजर भी आता है कि स्क्रीन पर नजर आ रहा शख्स हीरो नहीं बल्कि स्टंटमैन है।विनोद-शत्रुघ्न के बॉडी डबल ने किए थे सभी सीन हम बात कर रहे हैं साल 1980 में आई फिल्म 'बॉम्बे 405 माइल्स' की। फिल्म में विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, जीनत अमान, अमजद खान और प्राण जैसे सितारों ने काम किया था। पूरी फिल्म में विनोद खन्ना और...