पीलीभीत, मार्च 13 -- पीलीभीत। होली पर्व को लेकर अवकाश की घोषणा हो चुकी है। इसको लेकर अधिवक्ताओं ने शाम को ट्रेन पर ही जमकर होली खेली। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। ट्रेन पर होली का रंग जमकर बोला। 14 मार्च को होली का त्यौहार है। जिसके चलते हर तरफ तैयारियां तेजी के साथ चल रही है। बुधवार को सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज के साथ ही कोर्ट में भी अवकाश घोषित हो गया है। अवकाश होने के चलते लोगों ने बुधवार को ही आपस में ही जमकर होली खेली। होली का त्योहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर भी देखा गया। ट्रेन पर अधिवक्ताओं ने जमकर होली खेली। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। पीलीभीत से पूरनपुर तक पूरी ट्रेन में जमकर होली खेली गई। लोगों ने अपने साथियों के अलावा अन्य लोगों के भी जमकर रंग लगाया और शुभकामनाएं दी।

हिंदी ह...