जमुई, नवम्बर 3 -- झाझा,निज संवाददाता मेनलाइन के बर्द्धमान-आसनसोल रेल सेक्शन पर स्थित दुर्गापुर स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग (प्री एनआई) एवं एनआई कार्य के प्रगति पर रहने के मद्देनजर रेलवे ने उक्त रेल सेक्शन होकर विभिन्न रूटों के लिए चलने वाली अनेकों टे्रनों के परिचालन में फेरबदल किया है। आने वाले दिनों में विभिन्न तिथियों को कई टे्रनों को रद्द,तो कई के मार्ग बदल दिए गए हैं। जबकि कुछ टे्रनों के परिचालन को पुनर्निधारित (रीशिड्यूल) किया गया है। प्रभावित होने वाली टे्रनों में कई टे्रनें आसनसोल-झाझा रूट की भी है,जिनके परिचालन में निम्नानुसार फेरबदल किया गया है। निम्न टे्रनें अपने प्रस्थान वाले स्टेशन से निम्नांकित तिथियों को रद्द रहेंगी: टे्रन नं.व नाम इन तिथियों को प्रस्थान स्टेशन से नहीं चलेंगी 12325 कोलकाता-नंगलडैम सुपरफास्ट 20.11.25 12326 ...