बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बरौनी। रेल विभाग का स्लोगन यात्रियों की सुविधा मुस्कान के साथ बरौनी जंक्शन पर यात्रियों का मुंह चिढ़ा रही है। यात्रियों ने बताया कि बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर लोहे का स्क्रब कई दिनों से पड़ा है। इस कारण उक्त प्लेटफार्म पर ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा भी इस ओर सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव ने बताया कि इसकी जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...