औरैया, दिसम्बर 3 -- कंचौसी, संवाददाता। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात कानपुर-शिकोहाबाद मेमू ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसलने से एक युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। फफूंद रेलवे पुलिस व स्टेशन कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल चिचौली भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से रमवारी कुरूसर जिला दरभंगा बिहार निवासी रामबिलो औरैया जिले में रहकर एक निजी संस्थान में मजदूरी करता है। बताया गया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह कंचौसी रेलवे स्टेशन से कानपुर की ओर से आने वाली शिकोहाबाद मेमू ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था। ट्रेन चलने लगी तो वह भागकर चढ़ने लगा, तभी अचानक पैर फिसल गया और वह नी...