बक्सर, अक्टूबर 7 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन से मंगलवार की सुबह ट्रेन पकड़ने निकले सेवानिवृत्त शिक्षक लापता हो गए। परिजनों ने इस संबंध में टाउन थाना की पुलिस को सूचना दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना के सगरांव निवासी राजनारायण सिंह 73 सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। वे मंगलवार की सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए बक्सर स्टेशन की तरफ निकले। लेकिन, शाम होने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। ऐसे में अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने टाउन थाना की पुलिस को सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...