संतकबीरनगर, अप्रैल 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को गोरखपुर में मेगा ब्लाक होने के कारण परेशान होना पड़ रहा है। तीन मई तक चलने वाले इस मेगा ब्लाक से अब लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए या तो निजी वाहन का प्रयोग कर रहे हैं या फिर सरकारी बसों का सफर करनी मजबूरी हो गई है। ट्रेनों की संख्या कम होने से बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। इससे अब मेंहदावल बाईपास पर यात्रियों की भीड़ हो रही है। इनमें अधिकांश लखनऊ, कानपुर, राजस्थान, कोलकाता, मुंबई समेत अन्य प्रमुख शहरों के यात्री शामिल हैं। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से विगत छह दिनों से स्टेशन पर ट्रेनों के आने व जाने का कोई निश्चित समय नहीं रह गया है। इससे जो यात्री पहले से यह तय कर लिए थे कि इसी दिन ट्रेन का सफर कर अपने शहर को पहुंच जाएं...