मऊ, दिसम्बर 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गोदान एक्सप्रेस बीते लगभग दो दिनों से निरस्त चल रही है, जिससे सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी मंडल के मऊ जंक्शन पर प्वाइंट संख्या 205/बी के डिस्मेंटलिंग कार्य के साथ ही मऊ से खुरहट रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेन निरस्त होने से कई यात्रियों ने अपने आरक्षित टिकट भी कैंसिल करा दिए। बुधवार को हाल यह रहा कि प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि गोदान एक्सप्रेस ट्रेन क्षेत्र के यात्रियों के लिए गोरखपुर, लखनऊ और मुम्बई जाने का प्रमुख साधन मानी जाती है। ऐसे में इसके निरस्त होने से यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। इसी रूट से गुजरने वाली ताप्ती-गंगा, साबरमती, उत्सर्ग सहित कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का मार...